हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से चार महिलाओं समेत 11 लोगों को साइबर क्राइम के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, 11 मई को एक महिला ने हैदराबाद के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्द कराई थी कि 8953676652 मोबाइल नंबर से उनके एक शख्स ने फोन किया और कहा कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड विभाग से है. वो उनके क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए उसने कॉल किया है. महिला ने अपने मोबाइल नंबर पर आया, OTP उस शख्स को दिया. जिसके बाद महिला के क्रेडिट कार्ड से तीन ट्रांजेक्शन हुए और 1 लाख रूपये खाते से कट गए.
नोएडा से फोन कर पूरे हिंदुस्तान में ठगी
महिला की शिकायत पर करवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने जांच शुरू की, तो जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था, उसकी लोकेशन नोएडा की थी. तुरंत साइबर पुलिस की टीम नोएडा के लिए रवाना हुई. नोएडा पहुंचने पर पुलिस भी सन्न रह गई, जब उनको पता चला कि इस गैंग ने नोएडा में एक कॉल सेंटर खोल रखा है, जहां से ये लोगों को कॉल कर उनसे पैसे ऐंठते हैं. इसके बाद पुलिस ने कॉल सेंटर पर रेड मारी और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: CM शिंदे का बयान- बालासाहेब के हिन्दुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाना लक्ष्य
बैंक कर्मचारी बन कर करते थे कॉल
पुलिस के मुताबिक, ये लोग बैंक कर्मचारी बन कर लोगों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने का लालच देकर उनसे ओटीपी नंबर हासिल कर लेते थे. इसके बाद ये लोगो के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते थे. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक यह गैंग पूरे देश में लोगों से ऐसे ही पैसे ऐंठ रहा था. अब तक की जानकारी के मुताबिक, ये गैंग कुल 101 मामलों में शामिल है, जिसमें 18 मामले अकेले तेलंगाना से जुड़े हैं.
HIGHLIGHTS
- हैदराबाद पुलिस की नोएडा में छापेमारी
- फर्जी कॉल सेंटर से 11 लोग गिरफ्तार
- ओटीपी हासिल कर ऐंठते थे पैसे