Iiltration From pakistan: बॅार्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उलंघन हो रहा था. बीती रात बॅार्डर पर एक संदिग्ध युवक सीमा रेखा को लांघने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के चेतावनी देने पर वह नहीं माना. तभी बॅार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध व्यक्ति आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था. यही नहीं बीएसएफ ने एक अन्य घुसपैठिए को धर दबोचा गया. इसके अलावा, बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल जांच चल रही है कि ढेर हुए व्यक्ति का पाक कनेक्शन क्या है.
यह भी पढ़ें : कत्ल में ट्विस्ट! सनकी आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली.. फिर की खुदकुशी, मगर लड़की बच गई और लड़का...
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक मामला भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पंजाब के फाजिल्का जिले के सरदारपुरा गांव का है. जहां बीती रात करीब 10 बजे बीएसफ की नजर एक सीमा पर गई. बॉर्डर पर हाई अलर्ट सिचुएशन और मौके के हालात को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को चेतावनी जारी की, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद, बीएसएफ के जवानों गोली मार उसे वहीं मार गिराया. आपको बता दें कि सीमा रेखा पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि बॅार्डर सिक्योरिटी फोर्स इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
फिरोजपुर बॅार्डर पर भी दोहराई गई घटना
दूसरा मामला, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर का है. बीएसएफ के जवानों को इंटरनेशनल बॉर्डर और बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के बीच संदिग्ध गतिविधि नजर आई. बीएसएफ के जवानों ने तत्काल चेतावनी जारी करते हुए संदिग्ध को सरेंडर करने के लिए कहा. जिसपर संदिग्ध ने वापस पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की. घुसपैठिया अपने मंसूबे में सफल होता, इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा. संदिग्ध घुसपैठिए से बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं. इसके अलावा भी कई अन्य जगहों पर सीमा रेखा का उलंघन किया गया है.
HIGHLIGHTS
- भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद, पंजाब के फाजिल्का जिले का मामला
- भारत-पाक सीमा से सटा है फाजिल्का जिले का सरदारपुरा गांव
- चेतावनी के बाद भी पार कर रहा था सीमा रेखा
Source : News Nation Bureau