जयपुर में एक युवक ने महिला को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया... ये खौफनाक वारदात मंगलवार तड़के जवाहर सर्किल इलाके की है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में एक होटल के बाहर एक युवक और एक महिला के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. इसके बाद युवक बौखला गया और गुस्से में आकर उस महिला को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि ये पूरा मंजर पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया...
गौरतलब है कि सीसीटीवी में कैद हुई इन खौफनाक तस्वीरों में, एक सफेद कार के आगे कुछ लोग नजर आ रहे हैं. इसी बीच कार चालक अपनी कार रिवर्स लेता है, जब भीड़ में से एक शख्स उस कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश करता है, तो सफेद कार का चालक बगैर किसी खौफ के उसपर अपनी कार चढ़ा देता है, साथ में एक महिला को भी अपनी चपेट में ले लेता है.
उमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया...
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में आरोपी की पहचान मंगेश अरोड़ा के तौर पर हुई है. वहीं वारदात की चपेट में आए दोनों लोगों की पहचान उमा और उसके दोस्त राजकुमार के तौर पर हुई है. बता दें कि इस खौफनाक हादसे के तुरंत बाद, जहां राजकुमार को इलाज के लिए फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहीं उमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया...
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की रहने वाली उमा अपने दोस्त राजकुमार के साथ जयपुर में काम करती थी. जब ये वारदात हुई तब वो और उसका दोस्त राजकुमार, मंगलवार सुबह करीब 5:30-6 के बीच जयपुर के जवाहर सर्कल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गिरधर मार्ग पर स्थित एक होटल के बाहर मौजूद थे. जहां मामले में आरोपी मंगेश अपनी प्रेमिका के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच मंगेश ने जैसे ही उमा को देखा, उसपर टिप्पणी करना शुरू कर दिया. मगर जब राजकुमार ने इसका विरोध किया तो मंगेश खुद को उमा का जानकार बताने लगा.. हालांकि कुछ समय बाद वो दोबारा लौट गया, मगर फिर वो अपनी सफेद कार में वापस लौटा और राजकुमार और उमा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.
मामले की तफ्तीश जारी...
फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने आरोपी मंगेश के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
Source : News Nation Bureau