बच्चों को विदेश में पढ़ाई और पत्नी को नौकरी दिलाने का झांसा, डॉक्टर ने आरोपियों से ठगे 3 करोड़ से अधिक की रकम, FIR

महाराष्ट्र की कंपनी के मालिक पति-पत्नी ने एक डॉक्टर और उनके परिवार को विदेश में पढ़ाई और नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Maharashtra Police

Maharashtra Police ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला अब आम हो गया है. आए दिन लोग चिकनी-चुुपड़ी बातों में फंस जाते हैं. ठगी का ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से भी सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने कंपनी के एक मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी दंपति है, जिन्होंने एक डॉक्टर और उसके परिजनों को झांसा दिया कि वे उन्हें विदेश में पढ़ाई और फिर नौकरी दिलाएंगे. इसके बदले में उन्होंने तीन करोड़ रुपये की मांग की. मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का है. कंपनी जिले के उरण में स्थित है. 

पढ़ें पूरी खबर- Budget 2024: Tax को लेकर बड़ा ऐलान, सरकार ने फिर बदला Tax Slab, आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?

पति-पत्नी आरोपी हैं
एनआरआई सागरी पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी का नाम लिवी ओवरसीज स्टडी प्राइवेट लिमिटेड हैं. कंपनी दावा करती है कि वे विदेशों में शिक्षा दिलवाने का काम करते हैं. कंपनी के मालिक एक पति-पत्नी है. पीड़ितों के अनुसार, कंपनी के मालिक का नाम जुगनू चिंतामन कोली और उनकी पत्नी का नाम तेजस्वी है. पीड़ित नवी मुंबई के सीवुड के रहने वाले है.

पढ़ें पूरी खबर- Budget Highlights: एक क्लिक में पढ़ें बजट की बड़ी बातें, किसानों से लेकर युवाओं तक हुईं ये घोषणाएं

जर्मनी-ऑस्ट्रलिया में बच्चों की पढ़ाई करवाने का झांसा
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कहा था कि वे उनके दोनों बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेज देंगे. एक को जर्मनी और एक को ऑस्ट्रेलिया की विश्वविद्यालय में दाखिला करवा देंगे. साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे उनकी पत्नी को भी विदेश में चिकित्सा क्षेत्र में ही बढ़िया नौकरी दिलवा देंगे. दिसंबर 2022 से लेकर उन्होंने आरोपियों को अब तक चेक से 3,02,83,621 रुपये और नकद 27 लाख रुपये दे चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • पत्नी की नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का झांसा
  • चेक से आरोपियों को 3,02,83,621 रुपये दिए
  • पीड़ितों ने आरोपियों को नकद दिए 27 लाख

Source : News Nation Bureau

maharashtra Crime news Job Scam Maharashtra Police Scam News
Advertisment
Advertisment
Advertisment