Advertisment

Kanjhawala Death Case: होटल मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या बताया

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के बहुचर्चित कंझावला डेथ केस ( Delhi Kanjhawala Death Case )  में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. घटना की रात मृतका अपनी फ्रेंड के साथ जिस होटल से बाहर निकली थी, अब उसके मैनेजर ने बड़ा बयान दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Kanjhawala death case

Kanjhawala Death Case( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के बहुचर्चित कंझावला डेथ केस ( Delhi Kanjhawala Death Case )  में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. घटना की रात मृतका अपनी फ्रेंड के साथ जिस होटल से बाहर निकली थी, अब उसके मैनेजर ने बड़ा बयान दिया है. होटल मैनेजर ने बताया कि मृतका की अपनी फ्रेंड के साथ बहस हुई थी और आसपास के लोगों ने दोनों में बीच-बचाव भी कराया था. मैनेजर बताया वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.

यह खबर भी पढ़ें- 2 मिनट में पानी गर्म कर देती है ये बाल्टी, कीमत इतनी कम कि गीजर को भूल जाएंगे आप

यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card धारकों को मिल रहा 1000 रुपया! जल्द चेक करें अपना अकाउंट

CCTV फुटेज में मृतका के साथ के एक अन्य लड़की दिखी

मैनेजर के मुताबिक लड़की अपनी एक दोस्त के साथ शाम 7:30 बजे के करीब होटल आई थी. यहां पर लड़की व उसकी दोस्त ने एक कमरा बुक किया था (104 नम्बर).
थोड़ी देर में दोनों लड़कियों के दो-तीन दोस्त भी यहां आए और उन्होंने भी कमरा बुक किया. रात में जब दोनों लड़कियां 1 बजे के करीब यहां से जा रही थीं तब दोनों का झगड़ा भी हुआ. पुलिस होटल से सारे सीसीटीवी व सबूत ले जा चुकी है. पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो एक होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया था कि हादसे के समय युवती अकेली नहीं थी और स्कूटी पर उसके साथ कोई और भी था. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने मृतिक के रास्ते का पता लगाया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में युवती को 12 किमी कार से घसीटने की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. देशभर में इस घटना का विरोध हो रहा है, लोग सड़कों पर उतरकर देश में महिला सुरक्षा के लेकर सवाल उठा रहे हैं. 

Source : Agency

delhi kanjhawala case कंझावला डेथ केस Kanjhawala death case Kanjhawala Death Delhi Kanjhawala Accident kanjhawala girl kanjhawala news
Advertisment
Advertisment
Advertisment