Advertisment

अभिनेत्री को भेजे एक मैसेज की कहानी कैसे पहुंचे कत्ल तक, खुली साउथ एक्टर दर्शन की साजिश की पोल

Actor Darshan And Murder Case: मई के महीने में पवित्रा गौड़ा ने अपने सोशल मीडिया में कुछ फोटोज पोस्ट किए, जिन पर एक शख्स ने दर्शन और पवित्रा के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट किए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
actor darshan and pavithra gowda

actor darshan and pavithra gowda( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Actor Darshan And Murder Case: कर्नाटका के सुपर स्टार दर्शन को पुलिस ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह है सोशल मीडिया पर दर्शन और उनकी करीबी महिला दोस्त के खिलाफ लिखे गए सोशल पोस्ट. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का सुपर स्टार दर्शन एक चैलेंजिंग स्टार के नाम से जाना जाता है. वहीं, उसकी महिला मित्र पवित्रा गौड़ा ने भी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है. दर्शन और पवित्रा एक दूसरे को करीब दस साल से जानते हैं. दोनों को लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बातें चलती रही हैं. कई बार दोनो के शादी की खबरें भी सामने आईं लेकिन दर्शन या फिर पवित्रा ने इसकी पुष्टि कभी नही की.

मई के महीने में पवित्रा गौड़ा ने अपने सोशल मीडिया में कुछ फोटोज पोस्ट किए, जिन पर एक शख्स ने दर्शन और पवित्रा के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट किए. बस इसी से पवित्रा नाराज हुई और दर्शन को इसकी जानकारी दी. दर्शन ने अपने फैन क्लब के सदस्यों को इस शख्स को तलाश करने को कहा. दर्शन के फैन क्लब एसोसिएशन के लोगों ने एक फेक अकाउंट बनाया और रेणुकासवामी तक पहुंच गए. एक जून को इन लोगों को रेणुकास्वाम का फोन नंबर मिला और उसे बात करनी शुरू की. रेणुकास्वामी चित्रदुर्गा में एक दवाई की दुकान पर काम करता था और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. आरोपियों ने 8 जून को  रेणुकास्वामी से बात की और कहा दर्शन उसे मिलना चाहता है. वह उसको बेंगलुरु लाए और एक शेड में रखा. इसी शेड में उनकी हत्या की गई.

9 जून की सुबह बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्य इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड ने शव को नाले में देखा. उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को देखा तो उन्हें लगा की यह मर्डर है लिहाजा उन्होंने तुरंत जांच शुरू की और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. लेकिन इसी बीच तीन लोग पुलिस थाने पहुंच जाते हैं और सरेंडर करते हैं. तीनों आरोपियों ने कहा की उन्होंने ही रेणुकास्वामी की हत्या की है क्योंकि उनके बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था. पुलिस ने जब इन तीनों से अलग अलग पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आई.

अब पुलिस ने दर्शन व पवित्रा गौड़ा समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दर्शन पहली बार गिरफ्तार नहीं हुए हैं. 2011 में उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का मामला दर्ज किया था. इस मामले में दर्शन को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा दर्शन के खिलाफ चार और मामले दर्ज हैं. दर्शन के गुस्सैल शख्स है और आज इसी गुसे ने उन्हे कत्ल के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Source : News Nation Bureau

actor darshan and pavithra gowda actor darshan darshan murder case pavithra gowda
Advertisment
Advertisment
Advertisment