Advertisment

कर्नाटक : जबीउल्लाह के तार आतंकी संगठनों से जुडे़,  NIA को सौंपेंगे मामले

कर्नाटका के शिवमोगा में 15 अगस्त को अमीर अहमद सर्किल पर वीर सावरकर का पोस्टर लगाने को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था. कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया था. हालत को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
karnataka

जबीउल्लाह ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटका के शिवमोगा में 15 अगस्त को अमीर अहमद सर्किल पर वीर सावरकर का पोस्टर लगाने को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था. कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया था. हालत को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. इस हंगामे के कुछ देर बाद ही अमीर अहमद से सर्किल से कुछ दूर प्रेम सिंह नाम के एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जबीउल्लाह समेत चार आरोपियों तनवीर, नदीम और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि जबीउल्लाह के तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. गौरतलब है कि जब जबीउल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसने पुलिस पर हमला कर फरार होने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने जबीउल्लाह की टांग पर गोली मार दी थी.

कर्नाटक के गृह मंत्री आगरा ज्ञानेंद्रा ने 15 अगस्त को सावरकर के फ्लेक्स पर हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने शिवमोगा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जबीउल्लाह के तार कई आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और इस मामले की जांच एनआईए को देने पर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जबीउल्लाह का मामला बहुत डराने वाला है. अगर हम इसकी पृष्ठभूमि को देखे तो हमें सबूतों के साथ जानकारी मिल रही है कि उसके विभिन्न आतंकी गुटों से संपर्क थे. 

कर्नाटक के गृह मंत्री ने आगे कहा कि जल्द ही इस मामले को एनआईए के हवाले करेंगे. क्या हम ऐसे लोगों से अपेक्षा कर सकते हैं कि वो देश की रक्षा करेंगे, जिनके संबंध आतंकवादी गुटों से हैं. इन लोगों के साथ शांति की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इनसब के खिलाफ विशेष जांच चल रही है.

Source : Yasir Mushtaq

Karnataka crime News Karnataka Home Minister Zabiullah terrorist organizations
Advertisment
Advertisment