कर्नाटक के तुमकुरु में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद पूरी रात बैठकर उसके शरीर से खाल उतारने लगा. मामले की इत्तला पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तफ्तीश में उसने अपनी पत्नी की हत्या की खौफनाक करतूत कबूल ली है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कत्ल की वजह पति-पत्नी के बीच रात के खाने का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि, कर्नाटक के तुमकुरु में एक व्यक्ति को रात का खाना देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी का सिर काटने और उसके शरीर की खाल उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है. मृतक की पहचान पुष्पा, तो वहीं उसके पति की पहचान शिवराम के तौर पर हुई है.
पुलिस तफ्तीश में 35 वर्षीय पुष्पा का शव जिले के हुलियुरुदुर्गा गांव में उसके घर की रसोई के अंदर पाया गया, जहां वह अपने पति शिवराम के साथ रहती थी. इस जोड़े की शादी को 10 साल से अधिक हो गए थे और वे अपने आठ साल के बेटे के साथ किराए के घर में रहते थे.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात जब आरा मशीन पर काम करने वाला शिवराम काम से घर लौटा तो उनका झगड़ा हो गया. पुलिस ने बताया कि शिवराम की नौकरी को लेकर दंपति में अक्सर झगड़े होते थे.
झगड़ा बढ़ने पर पुष्पा ने उसे रात का खाना देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि इससे गुस्साए शिवराम ने छुरी से उस पर वार किया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने कहा, उसने पूरी रात उसके शरीर की खाल उतारी और उसे टुकड़ों में काटा.
इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ, जब अगली सुबह उसने अपने मकान मालिक को अपने कृत्य की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि दंपति का बेटा, जो हत्या के समय घर में था, सोता हुआ पाया गया.
तुमकुर के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने कहा कि, "पूछताछ के दौरान, उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उनके बीच मामूली झगड़े हुए थे. मंगलवार को, उन्होंने उसके रोजगार को लेकर झगड़ा किया. उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने नियोक्ता को सूचित किया जिसने हमें बुलाया. हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है."
Source : News Nation Bureau