कर्नाटक के दावणगेरे से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है. जहां एक पुलिस के कुत्ते ने न सिर्फ आठ किलोमीटर दौड़कर एक संदिग्ध हत्यारे को तलाश लिया, बल्कि एक महिला की जान भी बचा ली. बता दें कि, गुरुवार को चन्नागिरी तालुक के संथेबेन्नूर में पेट्रोल पंप के पास बड़ा रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला. जब एक गश्ती दल ने शव को देखा, तो आला कमान को अलर्ट किया.. इसके बाद एसपी उमा प्रशांत ने तुंगा 2 और उसके हैंडलर, कांस्टेबल शफी और अन्य पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया.
तुंगा 2 डोबरमैन ने पीड़ित की जैकेट को सूंघा और चन्नपुरा की ओर भाग गया.. तुंगा 2 और उसका हैंडलर बिना रुके आठ किलोमीटर तक दौड़े, इससे पहले कि कुत्ता एक घर पर रुक गया, जहां से जोरदार चीखने की आवाजें आ रही थी.
बीच बचाव में पहुंची पुलिस...
इसके बाद पुलिस बगैर एक मिनट की देरी के घर में दाखिल हो गई, तो देखा कि वहां एक शख्स एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है. वो शख्स महिला को इस कदर पीट रहा था कि, वह बेहोश होने की कगार पर थी, जिसके बाद पुलिस ने फौरन उस शख्स को दबोच लिया.
आखिरकार तुंगा 2 की सतर्कता ने महिला को मौत के मुंह से निकाल लिया. बाद में इस महिला की पहचान रूपा के तौर पर हुई. वहीं आरोपी की पहचान रंगास्वामी के नाम से हुई है. पुलिस ने रंगास्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. बाद की तफ्तीश में मालुम हुआ कि, वे जिस हत्यारे की तलाश कर रहे थे वह रंगास्वामी ही था.
पत्नी से अवैध संबंध का शक...
वहीं पुलिस को पहले सड़क किनारे मिला शव संथेबेन्नूर के 33 वर्षीय संतोष का था, जिसे रंगास्वामी ने पेट्रोल पंप के पास राजमार्ग पर छुरी से वार कर हत्या कर दी थी. रंगास्वामी को शक था कि, संतोष का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष की हत्या करने के बाद, रंगास्वामी अपनी पत्नी रूपा को मारने के इरादे से अपने गांव चन्नापुरा भाग गया. हालांकि, तुंगा 2 की वजह से समय रहते हत्या को रोक लिया गया. रूपा को सांथेबेन्नूर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉग स्क्वायड, विशेषकर तुंगा-2 के प्रयासों की सभी ने सराहना की है.
Source : News Nation Bureau