Advertisment

केरल हदिया केस: सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया, बताएगी कैसे हुआ 'धर्म परिवर्तन'

केरल में कथित रूप से शादी के बाद धर्म परिवर्तन के मामले में पीड़िता हदिया को आज सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
केरल हदिया केस: सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया, बताएगी कैसे हुआ 'धर्म परिवर्तन'

पति शैफीन जहां के साथ हदिया (फाइल)

Advertisment

केरल में कथित रूप से शादी के बाद धर्म परिवर्तन के मामले में पीड़िता हदिया को आज सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

बता दें कि हदिया पिछले 4 महीनों बाद घर से बाहर निकली हैं। इस दौरान उन्हें उनके पिता ने किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी। बता दें कि रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ हदिया और उसके पिता केएम अशोकन दिल्ली पहुंचे हैं।

दिल्ली पहुंचने से पहले हदिया ने कहा था, उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया गया है और वह अपने पति के पास जाना चाहती है।

और पढ़ें: NIA ने सौंपी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट, 27 को पेश होगी हदिया

सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को हदिया के पिता को अपनी बेटी को 27 नवंबर को पेश करने के लिए कहा था। दरअसल हदिया के पिता ने याचिका लगाई थी कि उनकी बेटी के साथ शादी के बाद शफीन जहां ने जबरन उससे धर्म परिवर्तन करवाया है।

हदिया के पिता ने हदिया के पति शफीन पर धर्म के प्रति कट्टर मानसिकता का आरोप भी लगाया है, उसके आतंकवादी संगठन से रिश्ते हैं।

वहीं हदिया के पति शाफीन जहां ने कोट्टायम पुलिस को शिकायत की है कि उसकी पत्नी हदिया को जबरन फिर से हिंदू धर्म अपनाने के लिेए दबाव बनाया जा रहा है।

हदिया उर्फ अखिला पर केरल की राजनीतिक गलियारों में जमकर हलचल मची हुई है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में पेशी से पहले बोली हदिया, धर्म परिवर्तन के लिए कोई दबाव नहीं

Source : News Nation Bureau

Supreme Court kerala love jihad love jihad case Hadia shefin jahan
Advertisment
Advertisment
Advertisment