जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके में गैंगरेप और हत्या की बर्बर वारदात के मामले में डीजीपी एसपी वैद ने इसे जघन्य अपराध माना है। इस दौरान उन्होंने एसआईटी की कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए कहा कि एसआईटी ने सही काम किया है।
जनवरी में कठुआ के एक मंदिर में हुई 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में अब प्रदेश के डीजीपी ने न्याय की उम्मीद जगाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी ने बहुत ही अच्छी तरह से जांच की है और चार्जशीट फाइल की है।
वारदात के तरीके पर उन्होंने कहा, 'यह जघन्यतम अपराध है, इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता।'
It is a very heinous crime, it can't get worse than this. The SIT has done a very professional job and filed chargesheet, now we hope justice will be done: SP Vaid, J&K DGP on #KathuaCase pic.twitter.com/qo9efMGPdO
— ANI (@ANI) April 13, 2018
और पढ़ें: नाबालिग की हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- रुको मैं भी रेप करूंगा
इसके बाद डीजीपी ने कहा कि चार्जशीट फाइल होने के बाद उन्हें उम्मीद है मृत बच्ची के घरवालों को न्याय मिलेगा और आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी।
LIVE Updates:
# नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कठुआ गैंगरेप के मामले में कहा है, 'निष्पक्ष जांच कठुआ रेप केस में की गई है, एसआईटी बनाई गई है और 6-7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं मैं यह भी बताना चाहूंगी कि जम्मू बार असोशिएशन प्रेसिडेंट बीएस स्लाठिया कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पोलिंग एजेंट रह चुके हैं।'
Party has already condemned this act, 2 individuals (BJP J&K ministers) were mislead & misguided by people. Lesson to them is not to believe one side or the other and let the law take its course: Meenakshi Lekhi, BJP on BJP J&K ministers supporting accused #KathuaCase pic.twitter.com/fTtlYZeJPC
— ANI (@ANI) April 13, 2018
# कठुआ गैंगरेप मामले में मृत बच्ची के पिता ने कहा, मैं अपनी बच्ची को रोज याद करता हूं, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
I miss my daughter everyday. Those responsible for killing my daughter should be hanged till death: Father of #Kathua rape and murder victim pic.twitter.com/OGSVdRWxfq
— ANI (@ANI) April 13, 2018
# वकील पीवी दिनेश ने कठुआ रेप केस में वकीलों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की याचिका की है। इस मामले में सीजेआई दीपक मिश्रा बेंच सुनवाई करेगी।
Lawyer PV Dinesh mentioned before Supreme Court about Jammu lawyers preventing the course of law in Kathua rape case and requested the CJI Dipak Misra to take suo moto cognisance of it.The CJI led bench said it may hear the petition
— ANI (@ANI) April 13, 2018
वहीं इस पूरे मामले को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अंबिका सोनी ने समाज के लिए शर्म की बात बताई। इस दौरान उन्होंने सरकार और पुलिस पर कानून व्यवस्था ठीक से लागू नहीं करने को लेकर निशाना साधा।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्नाव रेप केस और कठुआ रेप केस पर कहा, 'कानून एजेंसी और सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। एक औरत होने के नाते मैं भी यह प्रार्थना करती हूं कि पीड़िताओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।'
और पढ़ें: कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में चार्जशीट फाइल
Source : News Nation Bureau