लुधियाना के सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात एक मारपीट के मामले में इलाज के लिए पहुंचे किशोर पर तेजधार हथियारों से हमला करके कत्ल करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस तंत्र पर भी सवाल उठ गया है क्योंकि अस्पताल में ही पुलिस चौकी मौजूद है, जहां उस पर कोई कर्मचारी नहीं था. अस्पताल की एसएमओ डॉ अमरजीत कौर ने बताया कि देर रात एक युवक को जख्मी हालत में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था. उसके पीछे करीब 4 लोग पहुंच गए जिनके पास हथियार थे और उन्होंने युवक को पर हमला करके कत्ल कर दिया. इस घटना के बाद से अस्पताल के स्टाफ में डर का माहौल है.
घटना को लेकर लुधियाना दौर में पहुंचे मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निझझर ने दावा किया कि पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुधारने पर काम कर रही है. अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं पर घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉ कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में दो गुटों में लड़ाई हुई थी, जिसमें बाद में समझौता हो गया था. इस दौरान एक गुट का लड़का सिविल अस्पताल मे मुलाहिजा करवाने पहुंचा. वहां पर दूसरे गुट के कुछ लोग पहुंच गए और उस पर हमला कर दिया. पीड़ित को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना के लिए 6 लोगों की पहचान की है. इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. अस्पताल में सिक्योरिटी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कुछ कमी है, जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PV Sindhu Singapore Open : पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन 2022, फाइनल में वांग झी को हराया
दो आरोपित गिरफ्तार
लुधियाना के सिविल अस्पताल में देर रात 15 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एडीसीपी-1 रुपिंदर कौर सरां ने बताया कि लुधियाना की ईडब्ल्यूएस कालोनी में दो गुटों में टकराव हुआ था. इसके बाद मृतक 14 साल का सवन कुमार अपने बड़े भाई और जीजा के साथ अस्पताल में मरहम पट्टी करवाने आया था. जहां 7 आरोपियों ने तेजधार हथियारों के साथ उसका कत्ल कर दिया. इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकियों की तलाश जारी है. जबकि सिविल अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद ऐसी वारदात को लेकर उन्होंने कहा कि घटना के वक्त पास ही में एक नाका लगा था और फोर्स वहां मौजूद थी. (रिपोर्ट-विवेक कुमार)
HIGHLIGHTS
- लुधियाना में दबंगों ने किशोर की हत्या की
- मारपीट के बाद इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था किशोर
- अस्पताल में स्टाफ के सामने धारदार हथियारों से ले ली जान