Advertisment

महाराष्ट्र : खुद को एड्स का मरीज बताकर दरिंदे के चंगुल से छुटी महिला, पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में एक महिला ने अपनी सूझबूझ और चालाकी से खुद की इज्जत बचा ली.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र : खुद को एड्स का मरीज बताकर दरिंदे के चंगुल से छुटी महिला, पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

Advertisment

महाराष्ट्र में एक महिला ने अपनी सूझबूझ और चालाकी से खुद की इज्जत बचा ली. दरिंदा जब महिला से रेप करने वाला था, तभी महिला ने बताया कि उसे एड्स जैसी जानलेवा बीमारी है. बस ये बात सुनते ही आरोपी ने महिला को हाथ तक नहीं लगाया और वहां से फरार हो गया. यह घटना औरंगाबाद शहर की है. दरिंदे के चंगुल से छुटने के बाद महिला सीधे थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई.

यह भी पढ़ें ः BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने दी कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारने की धमकी, Video Viral

महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वारदात के वक्त वह अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी. उसके पास घर जाने के लिए पैसे कम थे. लिहाजा वो रास्ते में खड़े होकर शेयरिंग कैब का इतंजार कर रही थी. तभी वहां से 22 वर्षीय युवक किशोर विलास बाइक से गुजरा उसने महिला और उसकी बेटी को लिफ्ट दे दी. मगर वो उन दोनों को उनके पते पर ले जाने की बजाय एक सुनसान जगह पर ले गया.

यह भी पढ़ें ः Delhi NCR: शादी के पंडाल में लगी आग, नेताजी सुभाष प्लेस इलाके का मामला

जहां उसने चाकू निकाला और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा. वो महिला के साथ रेप करना चाहता था, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और उसने आरोपी से कहा कि वो एड्स की मरीज है. ये सुनते ही आरोपी के होश उड़ गए और वो महिला को छोड़कर वहां से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें ः भारत का निर्यात मार्च में 11 फीसदी बढ़ा, आयात में मामूली वृद्धि

महिला ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती है. पुलिस ने महिला के बताए अनुसार आरोपी का स्केच बनवाया और उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को पता चला कि आरोपी किशोर विलास अपने पिता की हत्या का आरोपी है. वह जमानत पर जेल से बाहर आया था.

Source : News Nation Bureau

maharashtra Aurangabad AIDS Accused Arrest Police complaint Woman Rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment