Manipur Violence: मणिपुर में लगभग डेढ महीना पहले शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इस क्रम में गुस्साई भीड़ ने कल यानी गुरुवार रात को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी. इंफाल के कोंगबा स्थित मंत्री आवास में घुसी भीड़ ने पहले तो तोड़फोड़ की और फिर घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच विदेश राज्य मंत्री ने एक न्यूज एजेंसी का जानकारी देते हुए बताया कि मैं फिलहाल एक ऑफिशयल काम के लिए केरल आया हूं. कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर पर पेट्रोल बम फेंका और मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. भगवान का शुक्र है कि इस घटना में मेरे परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ.
#WATCH मणिपुर: भीड़ ने गुरुवार देर रात को विदेश राज्य मंत्री आर.के. रंजन सिंह के इंफाल के कोंगबा में स्थित उनके आवास पर हमला किया। pic.twitter.com/8LPmRzwaUr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली-यूपी में गर्मी से मिलेगा छुटकारा, झमाझम बरसेंगे मेघ
घर में खड़ी कुछ गाड़ियों आदि को नुकसान पहुंचा
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है, उसको देखकर बहुत दुख पहुंचता है. मैं यहां के लोगों से शांति की अपील करता हूं. वो हिंसा छोड़कर अपने काम काज पर वापस लौटें. क्योंकि इस तरह हिंसा में शामिल लोग पूरे तौर पर अमानवीय हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान घर में खड़ी कुछ गाड़ियों आदि को नुकसान पहुंचा है.
यह खबर भी पढ़ें- देश Weather Update: इन राज्यों में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, दिल्ली-यूपी में होगी भारी बारिश
मणिपुर हिंसा में अब तक 115 लोगों की जान चली गई
आपको बता दें कि मणिपुर में 3 मई को मैतई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा में अब तक 115 लोगों की जान चली गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को भी कुछ बदमाशों ने राज्य सरकार में मंत्री नेमचा किपगेन के घर पर हमला कर दिया था. बदमाशों ने उनके घर को जला दिया था. नेमचा किपगेन कांगपोकपी से भाजपा विधायक हैं और एन बीरेन सिंह सरकार में उद्दोग मंत्री हैं.
HIGHLIGHTS
- मणिपुर में लगभग डेढ महीना पहले शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है
- भीड़ ने कल रात को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी
- इंफाल के कोंगबा स्थित मंत्री नेमचा किपगेन के आवास में घुसी भीड़ ने पहले तो तोड़फोड़ की