Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक फेक्टरी में मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियारों से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परतापुर दिल्ली रोड उद्योगपुरम स्थित राधे प्लास्टिक फैक्टरी में काम करने वाले इंदिरापुरम निवासी इम्तियाज का साथ काम करने वाले आशु से विवाद हो गया. जिसके बात विवाद इतना बढ़ा की प्लास्टिक काटने वाले धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या कर दी गई...
यह भी पढ़ें : इन बेटियों की आई मौज, स्कीम के तहत मिलेंगे 1 लाख रुपए
अस्पताल में हुई मौत
परतापुल स्थित एक प्लास्टिक फेक्टरी में इम्तियाज लेवर में काम करता था. गुरुवार को उसकी किसी बात को लेकर आशु से लड़ाई हो गई. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों में हथियार चलने लगे. आशु ने प्लास्टिक काटने के हथियार उस पर कई वार किये. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य साथियों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शुक्रवार को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर आरोपी आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है...
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही हत्यारोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही फिलहाल जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि जवान मौत से इम्तियाज के घर कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि मृतक इम्तियाज घऱ में कमाने वाला मुख्य था.
HIGHLIGHTS
- प्लास्टिक काटने वाले हथियार को किया गया यूज, आरोपी गिरफ्तार
- मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- फेक्टरी में काम करता था मृतक, मामूली बात को लेकर हुआ विवाद
Source : News Nation Bureau