मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला को उसके पति के द्वारा तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर वालों ने शादी के वक्त उसे दहेज नहीं दिया था जिसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया है।
स्थानीय खबरों के मुताबिक बीते 14 फरवरी को महिला की शादी गांव भालूमाड़ा के महबूब सिद्दीकी के साथ हुआ था। लेकिन महिला को शादी के दिन से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले 4-5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। महिला ने कहा कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए वह चुपचाप रहीं।
और पढ़ें: पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, पति की दूसरी शादी से नहीं थी खुश
जब कुछ नहीं होते दिखा तो पति ने उसे शादी के 1 महीने के अंदर ही तलाक दे दिया।
महिला ने अपने पति के स्टेटमेंट को बताते हुए कहा, 'यह (पति) मुझे शादी के पहले दिन से ही टॉर्चर करता था। यह कह के कि तुम्हारे घर से कुछ नहीं आया। इस सबके बाद बोला अब मैं तुम्हे अपने घर में नहीं रख सकता हूं और मैं तुम्हे तलाक देता हूं। उन्होंने तीन बार बोला मुझे तलाक।'
पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा शामिल हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
और पढ़ें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज
Source : News Nation Bureau