भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर 19 साल की छात्रा से गैंगरेप मामले में सरकार ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश की है। सरकार ने पुलिस कार्रवाई और मेडिकल रिपोर्ट में चूक की बात स्वीकार की।
सरकार ने रिपोर्ट में कहा कि पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स की गलती से पीड़िता परेशान हुई है। सरकार ने जांच में पाए गए पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी हाई कोर्ट में पेश की है।
और पढ़ें: हाई कोर्ट ने लगाई शिवराज सरकार को फटकार, कहा- 2 हफ्ते में बताएं क्या हुई कार्रवाई
बता दें कि इसी महीने 13 नवंबर को हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामले में सरकार को फटकार लगाई थी और पूरे मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी रिपोर्ट 2 हफ्ते के अंदर पेश करने के निर्देष दिए थे।
सोमवार को रिपोर्ट पेश होने के बाद हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर कम्पाइल रिपोर्ट फाइल करने के निर्देश दिए हैं। 8 जनवरी को इस मामले में फिर से सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था और कई सरकारी अधिकारियों को मामले में पक्षकार बनाया था।
और पढ़ें: रेल एसपी अनिता मालवीय और आईजी को हटाया
Source : News Nation Bureau