मुंबई की बोरीवली पुलिस ने बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है, जो सोने के गहनों में निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा कर शहर के दर्जनों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गए. पति-पत्नी का यह जोड़ा शिकायतकर्ता को 35 लाख का चूना लगा चुका है. इस बंटी-बबली को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने 2015 मे एक घोटाले में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. फिलहाल बंटी-बबली दंपति जेल की सलाखों के पीछे हैं. पुलिस ने इनके पास से लाखों का सोना और कैश बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक वैशाली उर्फ प्रीति जैन उर्फ पिंकी दमानिया (47) और उनके पति जिग्नेश दमानिया खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का कारोबारी बताकर लोगों से सोने के गहने निवेश करवाता था. साथ ही कहता था कि इसे वे कैरेट में बदल कर बाजार दर पर बेच देंगे और इसके बदले उन्हें अच्छा रिटर्न्स दिलवाएंगे.
पुलिस ने बताया शातिर बंटी-बबली को 26 फरवरी को दिंडोसी हाईवे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए हर अपराध के बाद वे किराए का घर छोड़कर दूसरी जगह चले जाते थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें अब तक आठ शिकायतें मिली हैं, जिससे ठगी की रकम करोड़ों में हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने पहले भी किया था धोखाधड़ी में गिरफ्तार
- जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से हो गए सक्रिय
- ठगी की रकम हो सकती है करोड़ों रुपए में