हैवानियत की इंतहा! खबर माया नगरी मुंबई की है, जहां गोरेगांव के आरे कॉलोनी इलाके में एक 20 साल की लड़की के साथ थर्रा देने वाली वारदात पेश आई. इस दरिंदगी का खुलासा तब हुआ, जब एक रोज अचानक उसके पेट से ब्लीडिंग होने लगी. जब उसके परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां डॉक्टर ने लड़की के पेट पर मौजूद तमाम घाव की तस्दीकी की. पूछने पर लड़की ने एक-एक कर हैवानियत का पूरा वाकया तफ्सील से बयान किया, जिसे सुन कर हर किसी की रूह कांप उठी... क्या था ये पूरा मामला आइये जानते हैं...
दरअसल एक शाम ये लड़की अपनी मौसी के घर सीबीडी बेलापुर से लौट रही थी, बीच रास्ते इसने मुंबई लौटने के लिए एक रिक्शा बुलाया, जिसमें बैठकर ये कुछ दूरी का सफर तय करती है. इसी दरमियान उसे रिक्शाचालक की नीयत कुछ ठीक नहीं लगती, मगर वो कुछ कर पाती इससे पहले रिक्शा आरे कॉलोनी के करीब पहुंच जाता है, जहां एक निश्चित स्थान देख कर रिक्शा चालक, रिक्शा को रोक लेता है. अब यहां पहले वो इस लड़की के साथ मारपीट करता है, फिर उसका बलात्कार करता है और बाद में अपनी हवस बुझाने के बाद उसे धमकी देता है, कि अगर इस पूरी हरकत के बारे में उसने किसी को बताया होगा तो उसके साथ बहुत बुरा होगा... बस इतना बोलकर रिक्शा चालक वहां से फरार हो जाता है...
यूं सामने आती है हकीकत...
20 साल की ये लड़की भी रिक्शे वाले के खौफ में आकर चुपचाप घर लौट जाती है, कुछ दिन तक वो बिल्कुल गुमसुम रहती है. पूछने पर भी घर वालों को इस पूरी वारदात की भनक तक नहीं लगने देती है. मगर एक रोज अचानक उसके पेट से खून आने लगता है. ये देख हर कोई डर जाता है, फौरन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है. जहां लड़की के घर वाले डॉक्टर को बताते हैं कि करीब 2 महीने पहले ही ऑपरेशन के बाद लड़की की डिलीवरी हुई थी, इसपर डॉक्टर बारीकी से चेकअप करता है, तो उसे कई घाव के निशान मिलते हैं. डॉक्टर समझ जाता है कि पेट से हो रही ब्लीडिंग और इन घावों का जरूर कोई न कोई संबंध है, ऐसे में वो उस 20 साल की लड़की से पूछताछ करता है, जिसपर लड़की उस दिन हुई हैवानियत की पूरी कहानी बयान करती है.
घटना के एक-एक पहलु को सुनकर घर वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जिसके बाद परिवार पूरा मामला दर्ज करवाने नजदीकी आरे पुलिस थाना पहुंचता है. पुलिस लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर देती है. पहले उसकी पहचान उजागर की जाती है, मालूम चलता है कि आरोपी रिक्शा चालक का असल नाम इंद्रजीत सिंह है, जो यूपी का रहने वाला है. वो रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रिक्शा चलाता है. पुलिस तफ्तीश में मालूम चलता है कि आरोपी रिक्शा चालक इंद्रजीत सिंह इस घिनौनी वारदात को अंजाम देकर दोबारा उत्तर प्रदेश भाग गया था.
हैवान की गिरफ्तारी
ऐसे में उत्तर प्रदेश में पड़ताल शुरू की जाती है. और कुछ दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी रिक्शा चालक इंद्रजीत सिंह को यूपी से गिरफ्तार कर लिया जाता है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau