दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उसके सीने, हाथ-पैर और पेट पर 15 से 20 बार चाकू मारने के साथ चेहरे पर ब्लैड से भी वार किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान फरमान (17) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मॉब लिन्चिंग और ऑनर किलिंग पर लगेगा लगाम, गहलोत सरकार ने किया ऐलान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरमान (17) पर झगड़ा और गोली चलाने के तीन मामले दर्ज हैं. एक मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे 50 दिन तक जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में मरीजों की सेवा करने की सजा दी थी. पूरी ईमानदारी से उसने सजा काटी तो जज ने पीठ भी थपथपाई थी.
यह भी पढ़ेंः रविशंकर प्रसाद ने CSC से पांच साल में तीन लाख करोड़ रुपये के लेनदेन का लक्ष्य रखने का किया आह्वान
उस्मानपुर पुश्ते के पास रविवार को एक शव मिला था. शव की शिनाख्त कराई गई तो वह फरमान का ही था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि हत्या का केस दर्ज है. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किसने फरमान की हत्या की है.