Amritsar Murder: पंजाब के अमृतसर से पैसों के लिए मर्डर का मामला सामने आया है. जिसमें मर्डर करने वाले 2 बेटे और पिता ही निकले. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. प्राथमिक जांच में हत्या की वजह पैसों का लेन-देन सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने अभी जांच के बाद ही सटीक जानकारी देने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें : Awas Yojana 2023: अब इन लोगों की लगी लॅाटरी, मिलेगी 80,000 रुपए की आर्थिक मदद
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक नगर के शक्तिनगर कॅालोनी निवासी राहुल व मोहिन्द्र भट्टी का पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. बताया गया कि मोहिन्द्र से राहुल ने लगभग डेढ लाख रुपये ब्याज पर लिये थे. जिसके ब्याज सहित पैसे राहुल भट्टी को लौटा भी चुका था. लेकिन कुछ लेन-देन को लेकर फिर भी विवाद चल रहा था. थाने में समझौता होने के बावजूद भी दोनों पक्षों में मामला बढ़ता जा रहा था. मृतक की मां के मुताबिक मंगलवार की रात राहुल बाहर किसी काम से गया था.
गोली मारकर हत्या
मृतक की मां के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 12 बजे भट्टी ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी के मुताबिक तीनों बाप-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही रिमांड मांगा गया है. आरोपियों से लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. साथ ही पिस्टल का लाइसेंस भी जब्त करने की मांग की गई है.
HIGHLIGHTS
- पैसों के लेन-देन की वजह आई सामने, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
- पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज