Advertisment

SSR Case: एनसीबी ने ड्रग मामले में अब 'मुच्छड़ पानवाला' को भेजा समन

मुंबई में मशहूर पान विक्रेताओं में से एक मुच्छड़ पानवाले के असली मालिक पंडितश्री श्यामाचरण तिवारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के तिवारीपुर से ताल्लुक रखते थे. अब इनके चार बेटे इस दुकान को चलाते हैं, जिनमें जयशंकर तिवारी भी शामिल हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
muchhad panwala

मुच्छड़ पानवाला( Photo Credit : IANS )

Advertisment

 सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की एंट्री होने के बाद से एक के बाद एक खुलासा होता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस मामले की चल रही जांच के सिलसिले में अब मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाले को समन भेजा है. एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, अभी हाल ही में ड्रग केस में एक ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी से पूछताछ करने के दौरान कथित ग्राहक के रूप में मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया.

सजनानी देश में लगभग एक साल से अधिक समय से हैं. उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला संग गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई में मशहूर पान विक्रेताओं में से एक मुच्छड़ पानवाले के असली मालिक पंडितश्री श्यामाचरण तिवारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के तिवारीपुर से ताल्लुक रखते थे. अब इनके चार बेटे इस दुकान को चलाते हैं, जिनमें जयशंकर तिवारी भी शामिल हैं.

यह दुकान मालाबार हिल के पास कैम्प्स कॉर्नर पर स्थित है. श्यामाचरण तिवारी सहित उनके बेटे और पोते भी अपनी लंबी और घनी मूंछों के चलते इलाके में जाने जाते हैं. यह दुकान करीब 45 साल पुरानी है, जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज, राजनेता और बिजनेसमैन पान खाने आते हैं.

Source : IANS

ncb Sushant Singh Rajput Case ssr case Muchhad Paanwala Bollywood Drug Racket
Advertisment
Advertisment
Advertisment