भीड़ द्वारा की जा रही हत्या पर नेशनल डाटा बनाने की तैयारी में NCRB

लगातार बेकाबू भीड़ द्वारा की जा रही हत्या को लेकर एनसीआरबी अब डाटा तैयार करने पर विचार कर रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भीड़ द्वारा की जा रही हत्या पर नेशनल डाटा बनाने की तैयारी में NCRB

भीड़ द्वारा की जा रही हत्या पर नेश्नल डेटा की तैयारी में NCRB

Advertisment

लगातार बेकाबू भीड़ द्वारा की जा रही हत्या को लेकर एनसीआरबी (नेश्नल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो) अब राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस बनाने की तैयारी कर रहा है। एनसीआरबी पूरे देश में अपराध संबंधी डाटा तैयार करता है।

हालांकि इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही आख़िरी फैसला लिया जा सकेगा। एनसीआरबी का मानना है कि ऐसा होने से पूरे देश में सलाना भीड़ द्वारा होने वाली हत्याओं की संख्या, घटना की सही जानकारी और कारण संबंधी विशलेषणात्मक समीक्षा की जा सकेगी।

एनसीआरबी निदेशक इश कुमार ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी यह योजना शुरुआती चरण में है। मंगलवार को हमने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक की थी।

असम में गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, गाय ले जा रहे ट्रक ड्राईवर को भीड़ ने बुरी तरह पीटा

वर्तमान समय में इस तरह की घटनाओं पर डेटा तैयार करने को लेकर कोई व्यवस्था तैयार नहीं की गई है, फिर चाहे वो चोरी की वजह से या गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा की जा रही हत्या।

बता दें कि हाल में देश के कई हिस्सों में गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा लोगों की हत्या करने का मामला समने आया है। 3 जुलाई को असम के सोनापुर में कथित गौरक्षकों ने ट्रक में गाय भर कर ले जा रहे ट्रक को पहले रोका और फिर ट्रक ड्राईवर की बुरी तरह पिटाई कर दी।

इससे पहले 29 जून को झारखंड में मीट व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की गोरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।  

झारखंड लिंचिंग: 2 गोरक्षकों का सरेंडर, मीट व्यापारी की हत्या का आरोप

गो रक्षा के नाम पर हाल के दिनों में हुई हिंसा

1. राजस्थान के बाड़मेर में कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रहे ट्रक ड्राइवर्स को बुरी तरह पीटा था

2. कश्मीर के रियासी जिले में गो रक्षकों का हमला, 9 साल की बच्ची समेत 5 लोग घायल

3. असम में गाय चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

4. झारखंड के रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या

बीते कुछ महीने में ऐसी गो रक्षा के नाम पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जहां भीड़ ने बीफ, गो तस्करी या फिर गाय को मारने के आरोप में आरोपियों को पीट-पीट कर मार डाला है।

झारखंड मीट व्यापारी हत्या: बीजेपी नेता नित्यानंद महतो समेत दो अन्य गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • बेकाबू भीड़ द्वारा की जा रही हत्या को लेकर एनसीआरबी डाटा तैयार करने पर कर रहा विचार
  • एनसीआरबी पूरे देश में अपराध संबंधी डाटा तैयार करती है

Source : News Nation Bureau

Jharkhand UP NCRB plan lynching data
Advertisment
Advertisment
Advertisment