/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/cheater-28.jpg)
क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर ऐसे करता था ठगी( Photo Credit : News Nation)
अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आपके पास क्रेडिट प्वाइंट्स रिडीम कराने के लिए कॉल आ रही है तो सावधान हो जाइए. दरअसल इन दिनों ऐसे गैंग सक्रिय हैं, जो लोगों को क्रेडिट प्वाइंट रिडीम कराने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने ऐसे गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये लोग क्रेडिट कार्ड यूजर्स को प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर ठगी किया करता था. पुलिस के मुताबिक इस गैंग द्वारा काफी लोगों को निशाना बनाया जा चुका है.
दिल्ली में बैठकर वारदात को देते थे अंजाम
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बना कर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को प्वाइंट रिडीम करने का लालच दिया करते थे. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर लाखों रुपए साफ कर दिया करते थे. इस मामले में पुलिस ने गुरमीत सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिल्ली में रह कर क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाते थे. खेतों से निकलने वाले पैसों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देते थे.
ये भी पढ़ेंः 'मैं राष्ट्रपति चुना गया तो किसी भी चुनी हुई सरकार को गिराने नहीं दूंगा'
इस तरह पकड़ में आए ये आरोपी
पुलिस ने बताया कि थाना फेज 2 में विशाल चौधरी नाम के एक पीड़ित ने FIR दर्ज कराई गई थी . जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनको बैंककर्मी बनकर फोन करने वाले लोगों ने फर्जी वेबसाइट दिखा कर उनके क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी हासिल की और फिर उनके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग खातों में 4 लाख 53 हजार 550 रुपए ट्रांसफर कर लिए. इस शिकायत की तफ्तीश जब नोएडा साइबर सेल ने की तो पुलिस के हाथ गुरमीत सिंह और सुरेंद्र सिंह चढ़ा. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपियों ने आपने जुर्मों कबूल कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई अन्य ठगी की घटाओं को लेकर जांच कर रही है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Source : Amit Choudhary
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us