नोएडा के कुलेसरा पुलिस चौकी में एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया।
हालांकि बाद में पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। बच्ची के पिता और गुस्साए लोगों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीआईजी लव कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि आजमगढ़ की रहने वाली 6 साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ चौकी से कुछ दूरी पर किराए पर रहती थी।
सुबह सामान लेने जब वह कुलेसरा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान पहुंची तो चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह ने बच्ची को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार, मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया
आरोप है कि सिपाही ने चौकी के अंदर एक कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। बच्ची वहां से किसी तरह खुद को बचाकर भाग निकली।
कुछ देर बाद ही जब फिर से बच्ची स्कूल जाने के लिए थाने के सामने से ऑटो लेने पहुंची आरोपी सिपाही ने एक बार से उसे पकड़कर अंदर ले जाने की कोशिश की।
बच्ची ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मामला समझ आने के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया लेकिन तब तक आरोपित सिपाही फरार हो गया था।
मौके पर पहुंचे ईकोटेक-3 थाना इंचार्ज के.के. राणा ने लोगों को शांत करा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
राणा ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। मेडिकल जांच में आरोपी के नशे में होने की बात की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : देश में अगले साल तक 5 करोड़ रोजगार सृजन किए जाएंगे: गिरिराज सिंह
Source : News Nation Bureau