Advertisment

अमेरिका : McDonald का सलाद खाने से 30 से अधिक लोग बीमार

अमेरिका के इलिनोइस और लोवा में मैकडोनाल्ड्स का सलाद खाने के बाद 30 से अधिक लोग डायरिया जैसी पेट की बीमारियों से संक्रमित हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिका : McDonald  का सलाद खाने से 30 से अधिक लोग बीमार

मैकडॉनल्ड्स का सलाद खाने से 30 से अधिक लोग बीमार (फाइल फोटो)

अमेरिका के इलिनोइस और लोवा में मैकडोनाल्ड्स का सलाद खाने के बाद 30 से अधिक लोग डायरिया जैसी पेट की बीमारियों से संक्रमित हैं।

Advertisment

'यूएसए टुडे' के अनुसार, मई के मध्य से इलिनोइस में मैकडॉनल्ड्स के रेस्तरां में 20 से अधिक लोगों व आयोवा में 15 लोगों को सलाद खाने के बाद उन्हें साइक्लोपोरैसिस (आंत का रोग) की शिकायत हुई है।

साइक्लोस्पोरा एक परजीवी रोग है जो आमतौर पर विकासशील देशों में पाया जाता है। साइक्लोस्पोरा संक्रमण के लक्षणों में दस्त, भूख और वजन कम होना, सूजन, गैस, उल्टी, थकान और हल्का बुखार शामिल हैं।

आयोवा की सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक व एपिडेमियोलॉजिस्ट पैट्रिका क्विनलिस्क ने कहा, 'जून के मध्य में जिन लोगों ने यह सलाद खाया था अगर उन्हें दस्त, विशेष रूप से पानी के दस्त या थकान हो रही है तो उन्हें अपने चिकित्सक के पास जाना चाहिए और सटीक उपचार के लिए रोग की जांच करानी चाहिए।'

Advertisment

इलिनोइस में मई के मध्य से सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के पास साइक्लोस्पोरा के 90 मामले आए हैं।

'यूएसए टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि वह सावधानी बरतने हुए कुछ रेस्तरां और वितरण केंद्रों से सलाद हटा रहे हैं।

और पढ़ें: बिहार: फूड प्वॉइजनिंग से नवोदय स्कूल के 50 बच्चे बीमार

Advertisment

Source : IANS

Salad McDonald US Diarrhea Food poisoning
Advertisment
Advertisment