पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में आज नवाज शरीफ के पनामागेट मामले की सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई थी। आशंका है कि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है।
नवाज शरीफ की पारिवारिक संपत्ति के खिलाफ पनामा पेपर्स की जांच करने वाली संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के खिलाफ 15 मामले फिर से खोलने की अनुशंसा की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी पर फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया है।
डॉन के मुताबिक, इन 15 मामलों में से तीन 1994 और 2011 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकाल में और 12 राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल के दौरान दर्ज किए गए थे, जब अक्टूबर 1999 में उन्होंने नवाज की सरकार का तख्ता पलट करते हुए सत्ता अपने हाथों में ले ली थी।
और पढ़ें: फेसबुक पर ढूंढी चोरी हुई साइकिल, फिर चोर को ऐसे दिया चकमा
नेशनल अकाउंटेबिलीटी ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दिसंबर 1999 में शुरू की गई जांच में नवाज के परिवार के लंदन स्थित चार अपार्टमेंट्स से संबंधित मामला भी शामिल था।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल को अपने फैसले में जेआईटी को लंदन के फ्लैट्स के लिए जुटाए गए पैसों की जांच करने का निर्देश दिया था।
और पढ़ें: पिता ने किया 11 साल की बेटी से बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेआईटी के मुताबिक, 'इन (15) मामलों को बिना उचित मुदकमे और सबूतों को बाहर आने का मौका दिए बिना ही रद्द कर दिया गया।'
जांच टीम ने साथ ही एनएबी द्वारा लंदन की संपत्तियों की जांच पूरी किए जाने की अनुशंसा भी की है।
Source : News Nation Bureau