2 साल से पाक महिला हैण्डलरों के संपर्क में था सेना का जवान, कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलरों के हनीट्रैप एवं पैसों के प्रलोभन में आकर जयपुर में अपनी रेजिमेंट के गोपनीय दस्तावेज एवं युद्ध अभ्यास के वीडियो भेजने के आरोपी बागुंडा पश्चिम बंगाल के भारतीय सेना के जवान शांतिमोय राणा को कोर्ट में पेश किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
HONEY TRAP

Pakistani hasina honey trap( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Pakistani hasina honey trap : पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलरों के हनीट्रैप एवं पैसों के प्रलोभन में आकर जयपुर में अपनी रेजिमेंट के गोपनीय दस्तावेज एवं युद्ध अभ्यास के वीडियो भेजने के आरोपी बागुंडा पश्चिम बंगाल निवासी भारतीय सेना के जवान शांतिमोय राणा को स्टेट इंटेलिजेंस की टीम ने मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट में पेश किया. अपराध की गंभीरता और गहन अन्वेषण की आवश्यकता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. 2 साल से सोशल मीडिया के मार्फत पाक महिला एजेंट के संपर्क में था.

डीजीपी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी जवान से अब तक किए गए अन्वेषण में पता चला है कि आरोपी करीब पिछले 2 वर्ष से पाक महिला हैंडलरों से कई व्हाट्सएप नंबरों एवं टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में था. आरोपी जवान अपनी निजी आवश्यकताओं के लिए भारतीय सेना की सामरिक दृष्टि से संवेदनशील एवं गोपनीय सूचनाएं भेजने की एवज में धनराशि प्राप्त कर रहा था. 

पाक महिला एजेंट को भारतीय नंबर उपलब्ध कराने एवं जवान के खाते में रकम ट्रांसफर करने वाले संदिग्धों की तलाश

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी के बैंक अकाउंट रिकॉर्ड में धनराशि प्राप्त होने की पुष्टि हुई है. पाक महिला हैण्डलरों के इशारे पर आरोपी के खाते में धनराशि भेजने वाले तथा भारतीय मोबाइल नंबरों से पाक महिला हैण्डलरों को व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम डाउनलोड करवाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान कर उन संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है.

Source : Lal Singh Fauzdar

Honey Trap army jawan police remand Pakistani hasina honey trap Pak women handlers
Advertisment
Advertisment
Advertisment