Advertisment

भाजपा नेता विजय गोयल का मोबाइल छीने वाला गिरफ्तार, 12 घंटे में बरामद

विजय गोयल सोमवार शाम 6:45 बजे जामा मस्जिद क्षेत्र में अपनी कार में थे, कार का शीशा नीचे था और वे मोबाइल पर कॉल अटेंड कर रहे थे. तभी आरोपी मोबाइल छीनकर भाग गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Vijay Goel

Vijay Goel( Photo Credit : ani)

Advertisment

पूर्व राजसभा सांसद और दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल का मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से विजय गोयल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपी का नाम साजन बताया गया है. वह दरियागंज इलाके का रहने वाला है. दरअसल. विजय गोयल बीती शाम 6:45 बजे जामा मस्जिद इलाके में अपनी कार में बैठे थे. उनकी कार का शीशा नीचे था और वे मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी आरोपी पैदल भागता आया और मोबाइल छीनकर भाग गया. बाद में गोयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दिल्ली की राजनीति के लिए बड़ा चेहरा हैं

भाजपा नेता विजय गोयल तीन बार लोकसभा सांसद और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. विजय गोयल अटल और मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले विजय गोयल दिल्ली की राजनीति के लिए बड़ा चेहरा हैं. वह भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में गोयल भाजपा के सबसे सक्रिय चुनाव प्रचारक थे.  

दर्शन समिति के हैं उपाध्यक्ष 

विजय गोयल वर्तमान में गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष हैं. बीते साल भाजपा नेता को पीएम नरेन्द्र मोदी ने उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. संस्कृति मंत्रालय इस सोसायटी (समिति) का नोडल मंत्रालय है. पीएम इस समिति के अध्यक्ष होते हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • विजय गोयल बीती शाम 6:45 बजे जामा मस्जिद इलाके में अपनी कार में बैठे थे
  • तभी आरोपी पैदल भागता आया और मोबाइल छीनकर भाग गया
Mobile Phone bjp Former MP Vijay Goel Vijay Goel mobile phone Vijay Goel
Advertisment
Advertisment