पंजाब: RSS कार्यकर्ता के बाद हिंदू संगठन नेता की हुई हत्या

लुधियाना में आरएसएस के एक नेता की हत्या के दो सप्ताह बाद ही अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पंजाब: RSS कार्यकर्ता के बाद हिंदू संगठन नेता की हुई हत्या

हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

लुधियाना में आरएसएस के एक नेता की हत्या के दो सप्ताह बाद ही अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा, अमृतसर में हिंदू संघर्ष सेना के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा को यहां बटाला रोड के निकट भरत नगर इलाके में गोली मार दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम चार हमलावर शामिल थे। अभी इस मामले में पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। हमले के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

इससे पहले 17 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना में अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस के नेता रविंदर गोसांई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह लुधियाना में आरएसएस शाखा में संघ प्रचारक थे। 

पंजाब में पिछले तीन सालों में चार अन्य दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या की जा चुकी है।

और पढ़ें: राहुल गांधी ने RSS कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की, कहा- हिंसा स्वीकार नहीं

Source : IANS

ludhiana Murder Amritsar rss leader Hindu Leader
Advertisment
Advertisment
Advertisment