रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों से यात्रियों के लैपटॉप चुराने वाले युवक को आरपीएफ (RPF) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस युवक को अपने गिरफ्त में कर पाई. दरअसल, आरोपी प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई ट्रेन के बोगियों से लैपटॉप की चोरी करता था और पटरियों के साइड से फरार हो जाता था. इस मामले की शिकायात लगातार पुलिस को मिल रही थी लेकिन स्टेशन पर मौजूद भीड़ के कारण वो उसे पकड़ नहीं पा रही थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: बेटी की शादी करना पिता को पड़ गया महंगा, दामाद ने ही कर दी हत्या
चोरी की ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन की RPF (रेलवे पुलिस) टीम ने इसे दबोचने के लिए जाल बिछाया, पहले प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई. उसके बाद गुरुवार को मेवाड़ एक्सप्रेस को रेलवे पुलिस ने 5 नम्बर प्लेटफार्म पर लगवाया, ताकि अगर चोर आए तो एसी कोच के आसपास उस पर नजर रखी जा सके. तभी काले कपड़ों में चोर कोच से बैग उठाए प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के पिछले दरवाजे से निकलकर पटरियां पार करते संदिग्ध हालात में नजर आया, जिसके बाद उसे वहीं दबोच लिया गया.
और पढ़ें: कथित तौर पर नशे की हालत में मरीज पर गिरा डॉक्टर, लोगों ने जमकर धुना, यहां देखें VIDEO
आरोपी युवक का नाम ईश्वर बताया जा रहा है. अब तक की जांच में उस पर आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में चोरी समेत कुल 5 मामले सामने आए हैं. रेलवे पुलिस अन्य चोरियों के भी लिंक खंगाल रही है.