ऑनलाइन किलर गेम ब्लू व्हेल का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन इलाके का है, जहां 11वीं की छात्रा घर से बिना बताए गायब थी। लड़की को जैसलमेर के चाइल्ड लाइन में पकड़ा गया।
छात्रा ने बताया कि वह अगस्त महीने से ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी जिसका टास्क पूरा करने के लिए वह घर से भागी थी। अब नाबालिग की रायसेन चाइल्ड लाइन मे काउंसिलिंग की जा रही है।
नाबालिग का कहना है कि उसे यह खेल बहुत पसंद था जिसके टास्क पूरा करने पर उसे गर्व महसूस होता था। लेकिन अब उसे अच्छा और बुरा दोनों लग रहा है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 2 किशोरों ने की आत्महत्या, 1 की ब्लू व्हेल गेम से मौत
लड़की की बाते सुनने से साफ लग रहा है कि उसके दिमाग पर इस जानलेवा खेल का गहरा असर पड़ा है। इस लिए उसे काऊंसलिंग की सख्त जरूरत है।
गौरतलब है कि रायसेन के वार्ड 13 की रहने वाली छात्रा 2 सितंबर को घर से बिना बताए गायब हो गई थी। लड़की की उम्र 15 साल है और वो अभी 11वी की छात्रा है। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार को विदिशा सीडब्ल्यूसी में पेश करने के बाद नाबालिग को परिजनों को सौपा जायेगा।
यह भी पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम पर कंप्लीट बैन की याचिका पर केंद्र को SC का नोटिस, तीन हफ्तों में देना है जवाब
Source : News Nation Bureau