आनंदपाल एनकाउंटर केस में राजस्थान सरकार और सर्व समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच सर्वसम्मति बनी है कि मामले की सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार केंद्र से सिफारिश करेगी।
यह जानकारी राजपूत समाज के गिर्राज सिंह लोटवाडा ने दी है। उन्होंने बताया, 'बैठक में यह सहमति बनने के बाद उपस्थित लोगों ने साइन किए इसके बाद सर्व समाज और राजपूत समाज ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।'
राजस्थान सरकार की ओर से इस बैठक में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, पंचायत राजमंत्री राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष असोक परनामी ने सहमति पर हस्ताक्षर किया है। इस बैठक में सर्व समाज की ओर से 11 लोग शामिल रहे।
और पढ़ें: कांग्रेस नेता रोहित तिलक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस ने सांवराद में पिछली 12 जुलाई को राजपूत समाज की हुंकार रैली में मारे गए व्यक्ति की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी लाल चंद शर्मा के रूम में की थी, जबकि उसकी पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
युवक का शव फिलहाल जयपुर के हॉस्पिटल में रखा हुआ है। उसका अंतिम संस्कार बुधवार को मालासार में किया जाएगा।
दरअसल पुलिस ने 23 जून को आनंदपाल सिंह के दो भाइयों को हरियाणा से गिरफ्तार किया था और उनसे मिली जानकारी के बाद 24 जून को उसको घेर कर समर्पण करने को कहा था।
आनंदपाल ने आत्मसमर्पण नहीं किया और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें आनंदपाल ढेर हो गया था।
और पढ़ें: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau