राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने कथित रूप से महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाथद्ववारा थाना क्षेत्र में सोमवार को आरोपी कुलदीप वाल्मीकि, अरविंद वाल्मीकि और अंकित गहलोत ने होलीमांगरा कॉलोनी में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है।
राजसमंद के पुलिस एसपी मनोज कुमार ने कहा, 'सभी आरोपियों को मूर्ति के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'कॉलोनी एक रहवासी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद उनकी पहचान की गई और गिरफ्तार में लिया गया है।'
बता दें कि नाथद्वारा नगर निगम ने महात्मा गांधी की मूर्ति को 2008 में लगवाया गया था।
और पढ़ें: शिवराज सरकार ने 5 साधुओं को बनाया राज्यमंत्री, कांग्रेस ने बताया चुनावी कदम
Source : News Nation Bureau