बॉम्बे हाई कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की गिरफ्तारी के लिए बुधवार तक रोक लगा दी है। रेयान पिंटो ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। अब कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा।
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न के मर्डर केस के मामले में पुलिस जल्द ही रेयान पिंटो से पूछताछ करने जा रही है। ऐसे में रेयान ने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी।
बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को प्रद्युम्न की लाश स्कूल के वॉशरूम में मिली थी। उसका गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें: प्रदर्शनकारी हुए हिंसक, नहीं होगी स्कूल की मान्यता रद्द
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राज्य सरकार, सीबीआई और सीबीएसई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
वहीं मृत छात्र के पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर छात्र के केस को सीबीआई या विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग की है।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, सीबीआई और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस
Source : News Nation Bureau