बता दें कि 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में संदीप तिवारी को नैनी जेल भेजा दिया गया है. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत की घटना में गिरफ्तार नामजद आरोपितों शिष्य आनंद
गिरि तथा बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी को पुलिस के हिरासत में है, उन तीनों को तकरीबन पौने चार बजे सीजेएम हरेंद्र नाथ की अदालत में पेश किया गया. बाहर अधिवक्ताओं
की भारी भीड़ थी जिसको संभालने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश अदालत ने दिया. उन दोनों को जेल में दाखिल करा दिया गया है. पुजारी आद्या प्रसाद के पुत्र और इस घटना के तीसरे आरोपि संदीप तिवारी को भी एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ - हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा : छत गिरी, 25 छात्र-छात्राएं घायल
हालाकिं देखा जाए तो कभी महंत नरेंद्र गिरि का सबसे खास शिष्य रहा आनंद गिरि आज पुलिस के कब्जे में है. सोमवार की शाम यहां अल्लापुर स्थित श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरि
का शव अतिथि गृह में फंदे से लटकता मिलने के बाद सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस एक्शन में आ गई थी. सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए भड़काने वाले जिम्मेदार लोगों में आनंद गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र संदीप तिवारी का नाम था. सबसे पहले आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने हरिद्वार जाकर पकड़ लिया था. कोर्ट में अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी व सुधीर श्रीवास्तव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 24 घंटे से अधिक की समय सीमा तक निरुद्ध रखा गया . उन्होंने जमानत प्रार्थना पत्र पेश करते हुए कहा कि आनंद गिरि व अन्य निर्दोष है. उन्हे रंजिश में फंसाया गया है. उनके विरुद्ध कोई मामला नहीं बनता. वकील की तरफ से जमानत याचिका दाखिल की गई थी लेक्नि कोर्ट ने अभी संदीप की जमानत याचिका पर कोई फैसला नही दिया.
HIGHLIGHTS
- 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में संदीप तिवारी को नैनी जेल भेजा
- संदीप तिवारी को भी एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया
- संदीप की जमानत याचिका पर कोई फैसला नही दिया
Source : News Nation Bureau