कठुआ रेप केस: जम्मू-कश्मीर से बाहर ट्रायल की याचिका SC ने की खारिज

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बंधक बनाकर 8 साल की मासूम के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में दो आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपील की थी कि इस केस की सुनवाई जम्मू-कश्मीर से बाहर न की जाए। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर मंजूरी दे दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कठुआ रेप केस: जम्मू-कश्मीर से बाहर ट्रायल की याचिका SC ने की खारिज

सुप्रीम कोर्ट (फाइल)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बंधक बनाकर 8 साल की मासूम के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में दो आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपील की थी कि इस केस की सुनवाई जम्मू-कश्मीर से बाहर न की जाए। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर मंजूरी दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा, 'चिंता का विषय यह है कि कठुआ गैंगरेप मामले में निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिेए।'

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान पीड़िता के परिवार और आरोपियों की सुरक्षा पर चिंता भी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'इस मामले में ट्रायल पूरी तरह से निष्पक्ष होना चाहिए। यह चाहे पीड़िता के परिजनों के लिए हो या आरोपियों के लिए। इनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।'

और पढ़ें: आसाराम के साथ पीएम मोदी का कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने किया पलटवार

वहीं वकीलों के कार्रवाई में बाधा डालने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि जिनकी गलती है उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में बार काउंसिल ऑफ इंडिया की जांच समिति ने जम्मू बार एसोसिएशन के वकीलों पर लगे पीड़िता की वकील दीपिका सिंह को धमकाने और चार्जशीट को रोकने के आरोपों को खारिज किया।

हालांकि इस मामले में आरोपी चाहते हैं कि पीड़िता के पिता की तरफ से दायर की गई याचिका में उन्हें भी पार्टी बनाया जाए। साथ ही उन लोगों ने कठुआ मामले की जांच को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की।

और पढ़ें: फिल्मी अंदाज में CBI ने कोटखाई रेप मामले को सुलझाया, संदिग्ध लकड़हारा गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court jammu-kashmir murder Case SC Transfer Trial Kathua Gang rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment