मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को आज पटियाल हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उसकी चार दिनों की पुलिस रिमांड भी ख़त्म हो जाएगी।
25 जून को दिल्ली कोर्ट ने मेजर हांडा को पूछ-ताछ के लिए चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था।
बता दें कि दिल्ली के बरार स्क्वैयर में शैलजा द्विवेदी का मृत शरीर मिलने के बाद रविवार दोपहर मेजर हांडा को मेरठ से गिरफ़्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक मेजर हांडा ने शैलजा द्विवेदी से दोस्ती करने लिए सोशल साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाया था। जब शैलजा ने मेजर हांडा से शादी से मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक जब शैलजा का मृत शरीर मिला था तो उसका गला कटा हुआ था। साथ ही यह भी कहा गया कि उसके शरीर को कई बार गाड़ी से रौंदा गया था।
पुलिस ने वो गाड़ी बरामद कर ली है जिसमें मृतका आख़िरी बार यात्रा करती देखी गई थी।
और पढ़ें- कालाधन के खिलाफ अभियान नाकाम, एक साल में 50% बढ़ा भारतीयों का पैसा
Source : News Nation Bureau