शैलजा मर्डर केस: आरोपी मेजर निखिल हांडा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी आज

बता दें कि दिल्ली के बरार स्क्वैयर में शैलजा द्विवेदी का मृत शरीर मिलने के बाद रविवार दोपहर मेजर हांडा को मेरठ से गिरफ़्तार किया गया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शैलजा मर्डर केस: आरोपी मेजर निखिल हांडा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी आज
Advertisment

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को आज पटियाल हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उसकी चार दिनों की पुलिस रिमांड भी ख़त्म हो जाएगी।

25 जून को दिल्ली कोर्ट ने मेजर हांडा को पूछ-ताछ के लिए चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था।

बता दें कि दिल्ली के बरार स्क्वैयर में शैलजा द्विवेदी का मृत शरीर मिलने के बाद रविवार दोपहर मेजर हांडा को मेरठ से गिरफ़्तार किया गया था।

जानकारी के मुताबिक मेजर हांडा ने शैलजा द्विवेदी से दोस्ती करने लिए सोशल साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाया था। जब शैलजा ने मेजर हांडा से शादी से मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक जब शैलजा का मृत शरीर मिला था तो उसका गला कटा हुआ था। साथ ही यह भी कहा गया कि उसके शरीर को कई बार गाड़ी से रौंदा गया था।
पुलिस ने वो गाड़ी बरामद कर ली है जिसमें मृतका आख़िरी बार यात्रा करती देखी गई थी।

और पढ़ें- कालाधन के खिलाफ अभियान नाकाम, एक साल में 50% बढ़ा भारतीयों का पैसा

Source : News Nation Bureau

delhi-police Patiala House Court Nikhil Handa Shailja Dwivedi
Advertisment
Advertisment
Advertisment