शीना बोरा हत्या मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या, बेटा भी गायब

शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री की जांच में लगे मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी की आज सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके अलावा पुलिस इंसपेक्टर का बेटा भी लापता है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शीना बोरा हत्या मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या, बेटा भी गायब

शीना बोरा (फाइल फोटो)

Advertisment

शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री की जांच में लगे मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी की आज सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा भी लापता है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

'आज तक' की एक रिपोर्ट मुताबिक, मुंबई के सांताक्रुज वेस्ट इलाके में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार की पत्नी का शव उनके ही घर में बरामद हुआ है। उनकी बेरहमी से हत्या की गई है। घटना के बाद से उनका बेटा भी गायब है।

इसके अलावा उनके परिवार के एक और सदस्य गायब है और उसका मोबाइल स्वीच ऑफ जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वारदात मे पहचान वाले का हाथ हो सकता है।

दिल्ली: दोस्त ने दिया दगा, बसपा नेता के पूरे परिवार को प्रॉपर्टी के लिए करवाया कत्ल

मुंबई पुलिस के तेज तर्रार इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार चर्चित शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे थे। वह मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पर तैनात थे, जहां इस केस को दर्ज कराया गया है। 

इनकी जांच के आधार पर ही मर्डर मिस्ट्री की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करके जेल भेज गया था।

झारखंड: जमशेदपुर में 'बच्चा चोर' होने के शक में 6 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ ने 2 वाहन भी फूंके

मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस में पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद हैं। साल 2012 में शीना की हत्या कर दी गई थी। शीना की हत्या के बाद उसका शव जंगल में ले जाकर दफनाने की कोशिश भी की गई थी।

मामले में इंद्राणी के पूर्व पति और ड्राइवर भी आरोपी हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • साल 2012 में शीना बोरा की हत्या कर दी गई थी
  • हत्या के आरोप में शीना की मां इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी जेल में बंद हैं
  • इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार की जांच पर ही इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था

Source : News Nation Bureau

Crime sheena bora
Advertisment
Advertisment
Advertisment