मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड के सबसे बड़ा मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने अपना ठिकाना बदला लिया है तमाम एजेंसियों के रडार पर आने और विरोधी गैंग्स से खुद की जान को खतरे को देखते हुए बदला गोल्डी बराड़ ने अपना ठिकाना बदल दिया है सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से यह बड़ी जानकारी हाथ लगी है की गोल्डी बराड़ पर कनाडा में जानलेवा हमला हो सकता है इसलिए उसने अपना ठिकाना बदल लिया है सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी बराड़ का नया ठिकाना इस वक्त कैलिफ़ोर्निया है जहा गोल्डी एक सेफ हाउस में रह रहा है और वंही से अपने इंटरनेशनल सोर्स का इस्तेमाल कर रहा है
कांग्रेस के नेता और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर एक्शन लेना चाहिए साथ ही केंद्र सरकार को वहां की सरकारों से भी बात करनी चाहिए जहां पर गोल्डी बराड़ छुपा हुआ है क्योंकि उस पर कई संगीन आरोप लगे हुए है. पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का कहना है कि केंद्र की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में भी वह जल्द कार्रवाई करेगी.
आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश अड्डा का कहना है कि पंजाब पुलिस हर मामले में सक्षम है और वह जल्दी ही गोल्डी बराड़ को विदेश से लाने का काम करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में जो गैंगस्टर कल्चर है वह पिछली सरकारों की देन है और आम आदमी पार्टी इन गैंगस्टर के खिलाफ सख्ती से लड़ाई लड़ रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का कहना है कि गोल्डी बराड़ को लाने से पहले पंजाब की सरकार को यहां पर पनप रहे गैंगस्टर पर काबू करने की कार्रवाई करनी चाहिए यहां के गैंगस्टर खत्म होंगे उसके बाद गोल्डी बराड़ को भी भारत लाने का काम किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau