Advertisment

गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा का 'सिपाही' बेटा कर रहा था शराब तस्करी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के रिटायर्ड दारोगा का सिपाही बेटा शराब तस्करी करते हुए दबोच लिया. गिरफ्तार सिपाही का नाम रोहित बैंसला है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Lockdown Bootlegging

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

स्थानीय कवि नगर थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के रिटायर्ड दारोगा का सिपाही बेटा शराब तस्करी करते हुए दबोच लिया. गिरफ्तार सिपाही का नाम रोहित बैंसला है. रोहित यूपी पुलिस में सिपाही और फिलहाल मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात है. रोहित बैंसला के गैंग में शामिल 5 और शराब तस्कर भी पकड़े गए हैं. इनके पास से बड़ी तादाद में अवैध देसी विदेशी शराब मिली है. यह जानकारी गाजियाबाद जिला पुलिस प्रवक्ता सोहनवीर सिंह सोलंकी ने दी.

प्रवक्ता के मुताबिक, 'एसएसपी कलानिधि नैथानी को इस गैंग के बारे में थाना कवि नगर प्रभारी मोहम्मद असलम ने सूचित किया था. एसएसपी ने गैंग को पकड़ने के लिए टीमें बनाने को कहा. इन्हीं टीमों ने गैंग को चारों ओर से घेरकर दबोच लिया.' गैंग के पकड़े गए तस्करों में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा और यूपी पुलिस के सिपाही का नाम रोहित बैंसला है, जबकि बाकी सदस्यों का नाम राजकुमार, आकाश वर्मा, मंजीत, सतीश यादव, नरेंद्र यादव है. इस गिरोह के कब्जे से कवि नगर थाना पुलिस ने 3 गाड़ियां, एक ट्रक और 101 पेटी शराब की बोतलों से भरी हुई जब्त की गई हैं.

पूछताछ में दारोगा के शराब तस्कर बेटे रोहित बैंसला ने कवि नगर थाना प्रभारी मो. असलम को बताया, 'रोहित चूंकि गैंग का सरगना है. वो यूपी पुलिस में सिपाही है. इसलिए रोहित बैंसला ही जब शराब से भरे वाहन को खाकी वर्दी पहन कर चलाता था, तो उस पर चेकिंग के दौरान किसी पर शक नहीं होता था. इसी के चलते यह गैंग हर बार पुलिस और आबकारी विभाग की नजरों से बचकर निकल गया. इस बार मगर हमारे पास पुख्ता सूचना थी.'

Source : News State

delhi-police corona-virus Smuggling Corona Lockdown Police Inspector Bootlegging
Advertisment
Advertisment
Advertisment