भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच अब सीबीआई अपने हाथ में लेने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को जांच एजेंसी को सौंपने की सिफारिश कर दी है. हालांकि सीबीआई के पास यह मामला आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट इस मामले की तफ्तीश करने वाली है. सीबीआई की टीम जल्द गोवा में वारदात की जगह का मुआयना करने वाली है. क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जाएगा. गोवा पुलिस के बयान दर्ज किए जाएंगे. सुधीर और सुखविंदर से जुड़े तमाम संदिग्धों के बयान दर्ज किए जाएंगे. सोनाली का पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर फोरेंसिक टीम, परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे. वैज्ञानिक तथ्यों और सबूतों के आधार पर इस मामले की जांच होगी. इस दौरान ये सवाल पूछे जा सकते हैं.
1. सोनाली फोगाट की मौत की वजह क्या है?
2. फोगाट की अगर हत्या हुई है तो इसके पीछे का मकसद क्या हो सकता है? क्या इसके पीछे कोई राजनीति कारण है या कोई निजी कारण?
3. सोनाली की हत्या क्या उसके पैसों के कारण हुई. किसी तरह की प्रॉपर्टी को हड़पने के कारण हुई?
4. सोनाली के हत्या के आरोप में पकड़े गए सुधीर और सुखविंदर महज एक कड़ी हैं या इसमें कोई बड़ी साजिश है?
5. क्या वाकई सोनाली हत्या हुई है या ये ड्रग्स ओवरडोज का मामला है?
6. गोवा पुलिस ने शुरुआत में क्यों सोनाली की मौत को महज एक हार्ट अटैक बताया. गोवा पुलिस ने जांच में लापरवाही बरती?
7. सोनाली को क्या जानबूझकर दिया गया था ड्रग्स?
8. सीबीआई सुधीर और सुखविंदर का बैगग्राउंड भी देखेगी.
9. सोनाली के सभी शो और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालेगी सीबीआई.
10. सोनाली को कौन धमकी दे रहा था. अगर ऐसा कोई मामला है तो परिवार से पूछताछ कर इसकी पड़ताल की जाएगी.
Source : News Nation Bureau