रेल मंत्रालय की बढ़ी चिंता, चोरी की घटनाओं में टीटीई समेत रेलवे स्टाफ भी शामिल

रेलवे अपने यात्रियों की किस तरह से सुरक्षा कर सकता है जबकि उसके स्टाफ से ही उन्हें खतरा बना हुआ है। यह सवाल रेलवे के आला अधिकारियों को भी परेशान कर रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रेल मंत्रालय की बढ़ी चिंता, चोरी की घटनाओं में टीटीई समेत रेलवे स्टाफ भी शामिल

चलती ट्रेन में चोरी की घटनाओं में ज्यादातर रेल स्टाफ ही गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

रेलवे अपने यात्रियों की किस तरह से सुरक्षा कर सकता है जबकि उसके स्टाफ से ही उन्हें खतरा बना हुआ है। यह सवाल रेलवे के आला अधिकारियों को भी परेशान कर रहा है। पिछले साल हुई 21 चोरी की घटनाओं में खुद रेलवे के स्टाफ ही घेरे में आए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की आंतरिक रिपोर्ट्स के आधार पर यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जनवरी से अब तक 28 रेलवे कर्मचारी जिनमें टीटीई भी शामिल हैं, चलती ट्रेन में 21 चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन स्टाफ को चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार किया गया है, उनमें से कुछ रेलवे के पर्मनेंट कर्मचारी हैं और दूसरे वे जो कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी शामिल हैं।

और पढ़ें: अजमेर से पकड़ा गया रोहिंग्या, पास से मिला आधार, वोटर आईडी और पेनकार्ड

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के धर्मेंद्र कुमार ने बताया, 'तथ्यों के मुताबिक कई चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट सामने ही नहीं आ पाती है, क्योंकि ऑनबोर्ड स्टाफ की भागीदारी के चलते रिपोर्ट दर्ज ही नहीं हो पाती है।'

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले जनवरी से अबतक करीब 21 चोरी घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें 2 टीटीई, 15 कोच अटेंडेंट्स, 5 वे स्टाफ जिन्होंने इनकी मदद की, 3 बोर्ड हाऊसकीपिंग वाले, 3 पैंट्री वेटर्स पकड़े गए हैं।

और पढ़ें: अब ट्रेन में मंत्री जी का सामान भी नहीं सुरक्षित, कोच से चोरी हुआ बैग

रेलवे की सुरक्षा समिति ने कहा है कि उन स्टाफ के लिए जो चोरियों में शामिल रहें हैं सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो स्टाफ आउटसोर्सिंग के जरिए लिया जाता है, उन्हें पूरी तरह से वैरिफाइड होने के बाद ही लिया जाए। साथ ही जो लोग अपराध में शामिल हैं उन्हें तुरंत रूप से टर्मिनेट किया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Indian Railway TTE Rail ministry Staff train theft
Advertisment
Advertisment
Advertisment