इलाज के लिए पैसे न होने के कारण एक मां ने अपने छह महीने के बेटे को कुएं में फेंकने के बाद अपनी जान दे दी। डेंगू से पीड़ित अपने बेटे के इलाज के लिए 32 वर्षीया महिला के पास पैसे नहीं थे जिसके कारण यह दर्दनाक कदम उठाया।
मृत महिला की पहचान पी. अन्बुकोदी (32) के रूप में हुई है।
चेन्नई के नमक्कल जिले में रहने वाली महिला और उसके पति पेरिसास्वामी अपने बेटे को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। कुछ टेस्ट के बाद ये सामने आया कि उनका बेटे डेंगू से पीड़ित है। अस्पताल वालों ने इलाज पर हर दिन 5,000 रूपये का खर्च बताया जिसके चलते महिला परेशान चल रही थी।
ज्यादा खर्च से परेशान महिला ने अपने बेटे समेत कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने मां-बेटे की लाश को कुएं में देखा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। तमिलनाडु में डेंगू से अब तक 27 मौतें हो चुकी है।
और पढ़ें: तीन युवकों ने दो नाबालिग बहनों का किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Source : News Nation Bureau