Advertisment

हेमंत करकरे की हत्या आतंकी कसाब की बंदूक से निकली गोली नहीं हुई.. कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर मचा हंगामा

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेसी नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर मचा हंगामा, मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को देशद्रोही बताया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Hemant Karkare and kasab

Hemant Karkare and kasab( Photo Credit : file photo)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेसी नेता (Congress leader) के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार का दावा है कि राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पूर्व प्रमुख आईपीएस हेमंत करकरे (Hemant Karkare) 2008 के मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों की गोलियों से शहीद नहीं हुए. उनका कहना है कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की ​हत्या जिस गोली से हुई वह अजमल कसाब ( Ajmal Kasab) या आतंकियों की ओर से नहीं चली थी. ये गोली 'आरएसएस को समर्पित' एक पुलिस अधिकारी के हथियार से निकली थी. विजय वडेट्टीवार ने पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई उत्तर मध्य से भाजपा के उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर हमला बोला. वडेट्टीलार के अनुसार, 'बिरयानी का मुद्दा उठाकर निकम ने कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की है. क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा? 

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, 4 साल की बच्ची पर हमला, हालत नाजुक

वडेट्टीलार ने कहा कि जिस गोली से मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं निकली थी. उस समय ये गोली आरएसएस के वफादार पुलिस अधिकारी की बंदूक से निकली थी. अगर अदालत से इस सच को छिपाने वाले गद्दार को भाजपा ने टिकट दिया है तो ये सवाल उठता है कि भाजपा इन गद्दारों का समर्थन किस लिए कर रही है.'

वडेट्टीवार ने अपने बयान को लेकर सफाई दी

इस मामले के तूल पकड़ने पर वडेट्टीवार ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा,'वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही चीज कही है तो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा हुआ था. किताब में पूरी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि जो गोली हेमंत करकरे को मारी गई थी, वह आतंकवादियों की गो​ली नहीं थी.' वडेट्टीवार का कहा 'हेमंत करकरे की हत्या आतंकियों की गोली से नहीं हुई है. इसका ब्योरा पुलिस अफसर एस एम मुश्रीफ की किताब में लिखा गया है. इसे उज्ज्वल निकम सामने लेकर क्यों नहीं आए. पुलिस अफसर, एस एम मुश्रीफ (समशुद्दीन मुश्रीफ ) ने अपनी किताब मे लिखा है कि हेमंत करकरे की जिस गोली से हत्या हुई है, वह गोली आतंकियों की नहीं है...अजमल कसाब को फांसी देना बड़ी बात नहीं है. कोई भी सामान्य वकील और बेलआउट करने वाला वकील भी यह काम कर सकता था.

भाजपा ने किया पलटवार 

विजय वडेट्टीवार के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के अनुसार, 'कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने में लगी है. उसे पाने को लेकर वह किसी भी हद तक गिर सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और LoP विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लिनचिट दे दी है. उनके मुताबिक शहीद हेमंत करकरे जी पर कसाब ने गोलियां नहीं बरसाईं थीं. क्या आतंकियों का पक्ष लेने में कांग्रेस को शर्म नहीं आती है. आज पूरे देश को ये मालूम चल गया है कि क्यों कांग्रेस और शहजादे की जीत पर पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं.'

Source : News Nation Bureau

newsnation Congress Leader Vijay Wadettiwar Hemant Karkare Hemant Karkare News Mumbai Attack 26/11 Ujjawal Nikam महाराष्ट्र Ajmal Kasab Terrorist Ajmal Kasab
Advertisment
Advertisment