मुंबई के मीरा रोड मर्डर मामले को लेकर पुलिस एक के बाद एक नए-नए खुलासे कर रही है. जिस फ्लैट में मनोज और सरस्वती वैद्य रहा करते थे, उनके आसपास के लोगों का कहना है कि वे पड़ोसियों से रिश्ते नहीं बनाकर चलते थे. पुलिस के अनुसार, वे अपने पड़ोसियों से कभी भी ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. बताया जा रहा है कि जब घर से भयानक बदबू आने लगी, जब पड़ोसियों ने पुलिस को बताया. जब पुलिस यहां पर पहुंची तो यहां का मंजर देखकर हैरान रह गई. यह नजारा देखकर उन्हें उल्टी आ गई. पुलिस घटना की तह तक जाने की कोशिश में लगी है.
मनोज साने आईटीआई पास आउट था
पुलिस जांच में कई खुलासे किए गए हैं. पुलिस के सामने तथ्य सामने आए हैं कि 32 साल की सरस्वती वैद्य और 56 साल के मनोज साने की मुलाकात करीब 15 वर्ष पहले हुई थी. दोनों की एक राशन की दुकान में मुलाकात हुई थी. सरस्वती अनाथ थी. दोनों अहमदनगर के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, मनोज साने आईटीआई पास आउट था. वहीं सरस्वती एक स्कूल ड्रॉपआउट थी और इससे पहले एक अनाथालय में रहा करती थी.
हम उनका नाम तक नहीं जानते थे
पता चला है कि सरस्वती की तीन बहनें थीं. मनोज साने जब सरस्वती की पहचान बढ़ी तो दो ने साथ रहने का निर्णय लिया. पुलिस को बदबू की सूचना देने वाले सोमेश श्रीवास्तव का कहना है कि हर समय दोनों अपने आप में ही रहा करते थे. उन्होंने बताया कि हम उनका नाम तक नहीं जानते थे.
Source : News Nation Bureau