छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 3 नक्सली ढेर. एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक छत्तीस गढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिये हैं.
इसके पहले शुक्रवार को सुकमा में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने साजिश के तहत भारी मात्रा में आईईडी बिछा रखी थी. लेकिन जवानों ने स्थिति भांपते हुए सावधानी से काम लिया और समय रहते ही इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया. सुकमा के तिमेलवडा के पास सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लगभग 20 किलो आइइडी विस्फोटक बरामद किया.
यह भी पढ़ें-चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी थी मां, जानिए फिर क्या हुआ
बरामद हुए 20 किलोग्राम विस्फोटकों को सबसे पहले सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया. बताया जा रहा है कि यह जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने साजिश रची थी ये आईईडी जवानों पर हमला करने की नीयत से यहां रखा गया था. यह क्षेत्र चिंतागुफा पुलिस स्टेशन के तहत आता है.
यह भी पढ़ें-मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि
HIGHLIGHTS
- सुकमाः जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया
- सुकमाः जवानों और नक्सलियों में हुई थी मुठभेड़
- नक्सलियों के पास से बरामद हुई इंसास रायफल