ग्रेटर नोएडा की पॉश चेरी काउंटी सोसाइटी में बिजनेसमैन बुजुर्ग दंपत्ति के डबल मर्डर मामले में पुलिस को कामयाबी हासिल लगी है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या कथित तौर लूटपाट का विरोध करने पर हुई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 72 हजार रुपये, एक चैक बुक, फोन, खून से लथपथ कपड़े और एक चाकू भी बरामद किया है.
दरअसल घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमन उर्फ हयात खान और उसके साथी सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन पिछले कुछ महीनों से मृतक के साथ उनकी ग्रॉसरी दुकान पर पहचान छुपा कर काम कर रहा था. पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, थाना बिसरख पुलिस/एसओजी टीम(अपराध शाखा) द्वारा थाना क्षेत्र बिसरख मे हुए दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि, आरोपी अमन उर्फ हयात खान आदतन अपराधी है, जिसका असली नाम हयात खान है. वह पिछले चार-पांच महीने से बिजनेसमैन विनय गुप्ता की ग्रॉसरी दुकान पर पहचान छुपाकर काम कर रहा था. वहीं आरोपी ने अपने घर का पता भी गलत बताया था. अमन उर्फ हयात खान ने वारदात को अंजाम देने की योजना अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर बनाई थी. उन्होंने बताया कि दंपति की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा एक लाख रुपये की पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है.
दरअसल दोनों ने योजना बनाई की पैसा लूट कर कुछ काम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मृतक अक्सर काम की वजह से आरोपी अमन को डांटते रहते थे, जिसकी वजह से आरोपी उनसे नफरत करने लगा था. वहीं दिन भर का सारा पैसा मृतक अपने साथ घर ले जाते थे, जिसकी जानकारी दोनों आरोपियों को थी और उनकी पैसे पर निगाह बनी हुई थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर पैसा लूटने की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल 3 अक्टूबर को थाना बिसरख क्षेत्र की चैरी काउंटी सोसाइटी मे निवास करने वाले दम्पत्ति विनय कुमार तथा नेहा गुप्ता की उनके फ्लैट मे अज्ञात बदमाश के द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसका सफल अनावरण करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त अमन हयात खान को गिरफ्तार किया गया.
Source : News Nation Bureau