मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों से 80 लाख रुपये बरामद किए है।
मंगलवारा थाने के प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हवाला के जरिए बड़ी रकम भोपाल से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया। इसी दौरान दो युवकों को एक बैग के साथ रोका गया।
यह भी पढ़ें: बेटे को इंसाफ दिलवाने के लिए धरने पर बैठी 85 साल की बूढ़ी मां
तिवारी के मुताबिक, जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें 500 और 1000 के नोटों की गड्डियां मिलीं। इसकी गिनती करने पर यह रकम 80 लाख रुपये निकली। पकड़े गए दोनों आरोपियों- दयानंद और हरीश ने स्वीकार किया कि वे भोपाल के व्यापारियों की यह रकम लेकर मुंबई जा रहे थे।
तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी लंबे अरसे से हवाला का कारोबार कर रहे थे। रकम ले जाने के एवज में उन्हें पांच से आठ प्रतिशत तक का कमीशन मिलता था। इससे पहले वो कई स्थानों पर बड़ी रकम भोपाल से बाहर पहुंचा चुके हैं।
तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों से नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हवाला कारोबार में भोपाल के और कौन से व्यापारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड: सोमवार तक जेल में ही रहेंगे तलवार दंपति
HIGHLIGHTS
- हवाला कारोबारियों से 500 और 1000 के नोटों के 80 लाख रुपये हुए बरामद
- पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, रकम ले जाने के एवज में उन्हें 5 से 8 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता था
- भोपाल के व्यापारियों की यह रकम लेकर मुंबई जा रहे थे
Source : IANS