दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी इलाके के भल्सवा डेयरी के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एटीएम वैन के सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग कर दी और वैन में रखे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि स्टेट बैंक के एक एटीएम में रुपये डालने जा रही कैश वैन में एक सिक्योरिटी गार्ड समेत चार लोग मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले से ही कैश वैन का आने का इंतजार कर रहे थे। वैन के एटीएम के पास रुकते ही बाइक सवार लोगों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। बाकी के लोगों को बंदूक की नोक पर धमकी दी और रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए।
और पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: 19 साल की लड़की से रेप की कोशिश में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
घायल सिक्योरिटी गार्ड मनोज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। आरोपियों के हेलमेट पहनने की वजह से मनोज ने उनका चेहरा ठीक से देख नहीं पाया।
पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहां के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का स्कैन कर रही है। इसके साथ ही कैश वैन के ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमों का गठन कर दिया है।
और पढ़ेंः मध्यप्रदेश: इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बंद होने से 9 मरीजों की मौत, प्रशासन ने किया इनकार
Source : News Nation Bureau