दिल्लीः दो मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग करके कैश वैन से लूटे 12 लाख रुपए

पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहां के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का स्कैन कर रही है। इसके साथ ही कैश वैन के ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्लीः दो मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग करके कैश वैन से लूटे 12 लाख रुपए

दिल्ली पुलिस

Advertisment

दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी इलाके के भल्सवा डेयरी के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एटीएम वैन के सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग कर दी और वैन में रखे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

पुलिस का कहना है कि स्टेट बैंक के एक एटीएम में रुपये डालने जा रही कैश वैन में एक सिक्योरिटी गार्ड समेत चार लोग मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले से ही कैश वैन का आने का इंतजार कर रहे थे। वैन के एटीएम के पास रुकते ही बाइक सवार लोगों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। बाकी के लोगों को बंदूक की नोक पर धमकी दी और रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए।

और पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: 19 साल की लड़की से रेप की कोशिश में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

घायल सिक्योरिटी गार्ड मनोज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। आरोपियों के हेलमेट पहनने की वजह से मनोज ने उनका चेहरा ठीक से देख नहीं पाया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहां के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का स्कैन कर रही है। इसके साथ ही कैश वैन के ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

और पढ़ेंः मध्यप्रदेश: इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बंद होने से 9 मरीजों की मौत, प्रशासन ने किया इनकार

Source : News Nation Bureau

delhi Bhalswa Dairy loot cast from atm cash van
Advertisment
Advertisment
Advertisment